कटनी - मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में संत रविदास चौराहा से प्रारंभ हुई विकास यात्रा---
विकास कार्यो के साथ शासकीय योजनाओं से किया हितग्राहियों को लाभान्वित
कटनी (5 फरवरी) - मध्यप्रदेश शासन की जन हितैषी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के साथ ही आमजन से संवाद करने राज्य शासन के द्वारा विकास यात्रायें निकाली जा रही है। जिसके तारतम्य में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के मंगल अवसर पर संत रविदास चौराहा नगर निगम कटनी से मुड़वारा विधानसभा की विकास यात्रा का प्रारंभ किया गया। यात्रा हेतु विकास रथ को हरी झंडी विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों द्वारा दिखा कर यात्रा प्रारम्भ की गई। यात्रा में समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा 3 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए विकास यात्रा ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के झुरहि टोला में पहुंची। जहां लाख 9.5 लाख की लागत से बनने वाली आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन विधायक श्री जायसवाल की मंशानुसार कन्याओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात आमजन को शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए पेंशन, संबल, आयुष्मान कार्ड,लाडली लक्ष्मी योजना एवं विविध योजनाओं में पात्र हितग्राहियों के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।
तत्पश्चात विकास यात्रा ग्रामपंचायत पोसरा के द्वारा पहुंची जहां यात्री प्रतीक्षालय 2.25 लाख,जमोडी तोला में रंगमंच 1.75 लाख की भूमि पूजन करते हुए विकास यात्रा ग्राम पंचायत खरखारी पहुंची जहां रंगमंच का लोकार्पण करते हुए शाला में बाउण्ड्री वाल व दलीपुर टोला में प्रवेश द्वार के साथ ही विभिन्न स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन किये गए। ग्राम पंचायत खरखारी में योजनाओं का शिविर लगाते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजनाओं के संबंध में पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जाकर मंच पर ही उनका निराकरण किया गया।
यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, पूर्व निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरी, सुनील उपाध्याय, रणवीर कर्ण, मनीष दुबे, मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे, महामंत्री मनोज तिवारी, विजय दुबे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश पटेल, नगर निगम के पार्षदों सहित जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएन सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, वर्षा जैन उपयंत्री, मुकेश चक्रवर्ती प्रधानमंत्री आवास, विकासखंड समन्वयक बलराम दहिया स्वच्छ भारत अभियान के ब्लॉक समन्वयक जग्गी पटेल की मौजूदगी रही।