उज्जैन- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विकास यात्रा के दौरान 5 करोड़ रु. से अधिक लागत से निर्मित बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया---
उज्जैन 05 फरवरी। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को विकास यात्रा के दौरान दशहरा मैदान के समीप समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत पांच करोड़ 79 लाख रुपये से निर्मित किये गये 200 सीटर बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री सुरेंद्र मेहर, वार्ड-42 की पार्षद श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, वार्ड-44 की पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, विकास यात्रा के संयोजक श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजौरिया, मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री वीएस दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। नई शिक्षा नीति में देश के सभी क्रान्तिकारियों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा। विकास यात्रा में हमने सर्वांगीण विकास की कल्पना की है। आने वाले कल का बेटियां भविष्य है। आज आयोजित कार्यक्रम में हमने आजादी के अनुगूंज कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले बच्चों को सम्मानित किया है। ऐसे सभी कोर्स जिन्हें पढ़ने के लिये हमारे बच्चों को राज्य से बाहर जाना पड़ता था उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय में प्रारम्भ किया गया है। बड़े हर्ष का विषय है कि आज यह नया छात्रावास हमारी बेटियों के लिये बनकर तैयार हुआ है। विकास के कार्य निरन्तर चल रहे हैं। उज्जैन का चहुंओर विकास हो रहा है। मंत्री डॉ.यादव ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि विकास यात्रा की शुरूआत हमारी बेटियों के लिये बनाये गये छात्रावास के लोकार्पण से प्रारम्भ हो रही है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज सन्त रविदास जयन्ती भी है। सन्त रविदास ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये काम किया है। सबको साथ लेकर चलें और सबका विकास करें, इसी संकल्प के साथ आज हम विकास यात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री के विजन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सबसे पहले आती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आज जन-आन्दोलन का रूप ले चुकी है। हमारा प्रयास है कि हमारी बेटियां खूब पढ़े-लिखे और बहुत आगे जायें। पांच करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनाये गये इस छात्रावास की काफी समय से आवश्यकता थी। यहां किचन और लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है।
सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि लाइब्रेरी में बेटियों की पढ़ाई के लिये जरूरी सभी किताबों को सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। सांसद श्री फिरोजिया ने अपनी ओर से सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री ज्वलंत शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती शैली सक्सेना ने किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा छात्रावास का अवलोकन किया गया।