बालाघाट- पेसा ग्राम नयाटोला (कोयलीखापा) में ग्राम सभा का हुआ आयोजन----
4 फरवरी 2023 पेसा ग्राम नयाटोला (कोयलीखापा) में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत फौती नामांतरण, बटवारा, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध मे जानकारी दी गई साथ ही हिग्राहियो से आवेदन लिए गए। ग्राम सभा में प्राप्त आवेदनों मे फौती नामांतरण के लिए चैनबती पति अंतराम, सहरू पिता धरम सिंह, बिसनसिंह पिता भद्दे सिंह, मंगलसिंह पिता शेखा ने आवेदन किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए रमलू सिंह मेरावी पिता दशरू ने, नक्शा बटांकन के लिए बुधराम पिता ठाकुरराम, चैतराम पिता ठाकुरराम, बुधसिंह पिता ठाकुरराम, रूपसिंह पिता ठाकुरराम, अमरसिंह पिता ठाकुरराम एवं बंटवारा के लिए संजय सिंह पिता हरे सिंह द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम सभा में पटवारी रोशन बंजारा, सरपंच काशीराम धुर्वे, सचिव पुसू सिंह सैयाम एवम ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्राम सभा में प्राप्त सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने हेतु नायाब तहसीलदार उमराज सिंह वालरे द्वारा आश्वाशन दिया गया।