जिले मे अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में आज "विकास यात्रा" के दौरान को आबकारी विभाग द्वारा शहपुरा वृत मे अवैध शराब की मुखबिर सूचना पर श्रीमती रोशनी बाई के घर 09 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 60 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया। श्रीमती रश्मि के घर 07 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया। श्रीमती दसियाबाई के घर 08 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त, श्रीमती रामसखीबाई के घर से 06 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर लाहन का सेम्पल लेकर लाहन को नष्ट किया गया। पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त की गई हाथ भट्टी शराब 30 लीटर एवं 60 किलोग्राम लाहन की अनुमानित कीमत 9500/ है। म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) (च) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर. उइके, आबकारी उपनिरीक्षक श्री सम्हर सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक श्री छिद्दी लाल झारिया, श्री रामभरोस ठाकुर, श्री गेंदलाल वरकडे, ग्राम सैनिक श्री तोप सिंह मरावी, श्री के.पी. ठाकुर, श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्रीमती भागवती मरावी, श्रीमती कोता मरावी उपस्थित अन्य स्टॉफ मौजूद थे।