बालाघाट -विदेश में अध्ययन के लिए शुभम कटरे को मिली 27 लाख रुपये की छात्रवृत्ति
मध्यप्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले के युवा शुभम कटरे को विदेश में अध्ययन के लिए 27 लाख रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। शुभम इस छात्रवृत्ति के स्वीकृत होने से बहुत खुश है और कहता है कि यदि उसे प्रदेश शासन से यह छात्रवृत्ति नहीं मिलती तो उसका विदेश में अध्ययन करने का सपना अधूरा रह जाता। इसके लिए उसने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील के ग्राम मंगेझरी के निवासी शुभ्म कटरे ने भोपाल की एसआरएम यूनिवर्सिटी से बी-टेक किया है। इसके बाद उसका चयन यूके की लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए हो गया। लेकिन यूके में जाकर रहना और पढ़ाई करने का खर्च वहन करने में उसका परिवार सक्षम नहीं था। अन्य पिछड़ा वर्ग से होने के कारण शुभम ने अन्य पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। जिसमें उसका चयन हो गया और उसे वर्ष 2021-22 में 27 लाख 90 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मंजूर की गई है। इस छात्रवृत्ति में शुभम के यूके में रहने-खाने, शिक्षण शुल्क, हवाई किराया एवं स्वास्थ्य बीमा का खर्च शामिल है। शुभम इस छात्रवृत्ति से यूके की लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में एडवांस इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में एम.एससी. की पढ़ाई कर रहा है। शुभम को पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति मंजूर कराने में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण कल्याण एवं निरीक्षक का सराहनीय योगदान रहा है।