03 फरवरी 2023/  मुख्यमंत्री कन्या विवाह विकास योजना अंतर्गत आगामी 13 फरवरी को जिले के जावरा तथा बड़ावदा में सामूहिक विवाह आयोजन किए जाएंगे। इसके पश्चात 27 फरवरी को रतलाम, नामली तथा धामनोद में सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

 उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन में सम्मिलित कन्या को 11 हजार रूपए का चेक तथा 38 हजार रूपए की उपहार सामग्री दी जाएगी। सामूहिक विवाह में आगामी 6 फरवरी तक जिले से कोई भी आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक सहित संबंधित जनपद पंचायत अथवा नगरी निकाय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।