कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन एवं सहायक आयुक्त , आबकारी , श्री सी. पी. सांवले के निर्देशन में 2 फरवरी को मुखबिर की मदिरा के अवैध परिवहन किया जाने सम्बंधी सूचना पर वृत्त देवरी अंतर्गत गौरझामर से केसली के मध्य मुखबिर के बताए अनुसार आर्मी ग्रीन रंग की स्कार्पियो का पीछा करने पर ग्राम जैतपुर की भटार, माता मंदिर के पास आरोपी दो प्लास्टिक के  बोरे गाड़ी से फेंककर भाग गए । समक्ष गवाहान एवं हमराह स्टाफ बोरों को खोलकर देखने पर एक बोरे में 05 कागज के कार्टून तथा दूसरे बोरे में 04 कागज के कार्टून में गणना पर कुल 424 पाव देशी मदिरा मसाला भरे पाए गए ।
 कार्टूनों से बरामद मदिरा की कुल मात्रा 76.32 बल्क लीटर होना पाया । उक्त बरामद मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही उपरांत  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम , 1915 , संशोधित 2000 के अंतर्गत धारा 34(2) के तहत न्यायलयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी मंजूषा सोनी के साथ आबकारी उपनिरीक्षक रोशनी उरेती , शैलेन्द्र मार्को एवं अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहा ।