जिला न्यायालय परिसर शाजापुर एवं तहसील न्यायालय शुजालपुर, आगर, सुसनेर एवं नलखेड़ा में वर्ष 2023 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी 2023 को किया जा रहा है, जिसकी तैयारी के लिए गत दिवस श्री ललित किशोर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर की अध्यक्षता में जिला स्थापान के न्यायाधीशगण के साथ ऑफलाईन एवं सभी तहसील के न्यायाधीशगण के साथ ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक राजीनामा के आधार पर निराकरण कराने के लिये विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक न्यायाधीश से नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर चर्चा की, जिसमें नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक संख्या में सूचना पत्र जारी कर न्यायालयों में लंबित मामलों के निराकरण करने पर जोर दिया गया। लोक अदालत की सफलता में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अत: अधिवक्तागण पीड़ित पक्षकारों को सुलभ व सस्ता न्याय उपलब्ध कराने में सहभागी बने। लोक अदालत के माध्यम से एक्सीडेंट क्लेम प्रकरण, चेक बाउन्स के मामले भरण-पोषण तथा सिविल मामले एवं अन्य प्रकार के सभी राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किए जाने पर परिचर्चा की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा बैठक में सम्बोधित करते हुए बताया कि पक्षकारों के हित में ज्यादा से ज्यादा मामले निराकृत कराने का सभी मिलजुल कर प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों को न्याय दिलाया जा सके।

बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री मोहम्मद अजहर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर श्रीमती नीतुकांता वर्मा, श्री बृजेश गोयल, श्री प्रवीण शिवहरे, श्री अनिल कुमार नामदेव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष परसाई, न्यायाधीश श्री आदिल अहमद खान, सुश्री हर्षिता जैन, डॉ स्वाति चौहान, श्री अनिरूद्ध जैन, सुश्री उर्वशी यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी सहित तहसील मुख्यालय शुजालपुर,आगर,सुसनेर एवं नलखेड़ा के न्यायाधीशगण आनलाईन (वीडियो कांफ्रेसिंग) वर्चुअल मोड के माध्यम से मौजूद थे।

इसके अतिरिक्त नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के क्रम में मोटर दुर्घटना क्लेम के प्रकरणों के निराकरण के लिये निरंतर समझौता वर्ता, प्री सिटिंग बैठक बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्तागण के मध्य जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा के द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में की जा रही है। 01 फरवरी 2023 को नेशनल बीमा कंपनी एवं 03 फरवरी 2023 को न्यू इंडिया बीमा कंपनी के साथ कई प्रकरणों में समझौतावर्ता कराई गई।