निसरपुर -जीवन को सार्थक बनाने के लिए कर्म, दान व प्रभु भक्ति में हमेशा करते रहना चाहिए ।
हमारे द्वार पर जो भी भीक्षु भिक्षा लेने के लिए आता है उसे हमेशा यथाशक्ति दान जरूर देना चाहिए दिया हुआ दान हमे वापस सो गुना मिलता है यह बात निसरपुर में स्वामीनारायण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ के अंतिम दिन शुक्रवार को स्वामी सत्य प्रकाश जी ने कही ।
निसरपुर पुनर्वास स्थल पर स्वामीनारायण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन की कथा का आयोजन सुबह के समय हुआ कथा के दौरान स्वामी सत्य प्रकाश जी कथा का सार दान के महत्व को बताते हुए भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलन का संगीत चित्रण करते हुए बताया की भगवान कृष्ण से सुदामा मिलने आते हैं तब दो मुट्ठी चावल के बदले मित्र सुदामा को भगवान अपने खजाने से धन धान्य से समृद्ध करके दान देकर स्वयं जगत के पालनहार होकर भी भगवान दान कर्म किया। इसलिए जो मनुष्य जीवन में दान कर्म करता उसके भंडार हमेशा भरे रहते है भगवान उसे हमेशा समृद्ध धन , धान्य की कोई कमी नही आने देते है ।
धर्म की अलख जगा रहा है स्वामीनारायण संप्रदाय-
भागवत कथा के अंतिम दिन कथा श्रवण करने के लिए प्रदेश के भाजपा मंत्री जयदीप पटेल निसरपुर के सरपंच अंतिम पटेल और क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल आदि जनप्रतिनिधि भी पहुंचे पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय हिंदू धर्म की अलख जगा रहा है संप्रदाय के साधु संतों के द्वारा धर्म के साथ लगातार सामाजिक कार्य के साथ स्वास्थ्य के कार्य में भी लगातार कार्य कर रहा है इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री साधु संतो का आशीर्वाद लिया 6 परिवारों ने अस्पताल में 29 लाख दान में दिए - भागवत कथा के दौरान निर्माणाधीन श्री स्वामिनारायण हॉस्पिटल वड़ताल धाम ग्राम भंवरिया के लिए संत गोविंदप्रसाद दासजी स्वामी वडताल मेतपुर वाले शास्त्री आनंदजीवनदासजी स्वामी उज्जैन और मोहन भाई भवरिया की मौजूदगी में महेंद्र देवेंद्र नरेंद्र पिता अंबाराम कामदार व मनोहर केदार पाटीदार ने स्व चुन्नीलाल पाटीदार निसरपुर की स्मृति में और परसराम भाई शंकर भाई गंगाराम भाई सीताराम भाई जाटपुरिया कुक्षी निसरपुर और रामदास भाई अंबाराम भाई रेवाराम भाई पिता बुद्धा चयडा निसरपुर ने अस्पताल में कक्ष निर्माण के लिए पांच पांच लाख दान में दिए वही प्रकाश, प्रदीप पिता भूरालाल मंडवाड़ीया निसरपुर द्वारा 4 लाख
प्रदीप हीरालाल मंडवाड़ीया निसरपुर परिवार के द्वारा 5
लाख रुपए का दान दिया गया।
महाआरती के बाद सम्मान किया गया - प्राण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन भागवताचार्य शास्त्री स्वामी सत्य प्रकाश जी महाराज द्वारा कथा समापन के बाद मुख्य यजमानों के द्वारा महाआरती कर पूर्णाहुति की गई। वही कार्यक्रम के अंतिम दौर में सकल पंच पाटीदार समाज द्वारा शास्त्री स्वामी गोविंद प्रसाद दास जी मैतपुर वाले का पुष्प हारो से स्वागत सत्कार किया गया वही सात दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन अलग-अलग व्यवस्थाओं को संभालने हेतु टीम के युवाओं का भी पुष्पमाला व स्वामीनारायण भगवान की प्रतीक चिन्ह देकर व साथ ही मीडिया कर्मियों पत्रकार संघ निसरपुर का भी सम्मान किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन रात्रि में प्रतिदिन कार्यक्रम की संख्या में रात्रि कालीन रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के तहत गुजरात के कमलेश भाई पटेल डी आई डी एंड डांस ग्रुप द्वारा वृंदावन के राधा कृष्ण होली के त्यौहार का चित्रण कर नृत्य कला की प्रस्तुति दी गई साथ ही ऑस्कर पुरस्कृत व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग कमलेश भाई पटेल द्वारा कला का सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।