मध्यप्रदेश धार
इंदौर दाहोद छोटा उदयपुर रेल लाओ महासमिति*
इंदौर दाहोद रेल के लिए 440 करोड़ व छोटा उदयपुर  रेल लाइन के लिए ₹355 करोड़ मंजूर कर धार झाबुआ के लाखों आदिवासियों का सपना पूरा होने वाला है प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी व इंदौर  धार झाबुआ के सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि  सबका साथ सबका विकास नारा जो प्रधानमंत्री ने दिया था वह आज पूरा हुआ।
पूरे क्षेत्र की जनता ने  खुशी जाहिर करते इतनी बड़ी राशि देश के इतिहास में पहली बार मंजूर की है अब धार में अब धार में रेल आने से कोई नहीं रोक सकता वर्षों पुरानी  मांग पूरी होकर रहेगी इस अवसर पर महासमिति द्वारा आतिशबाजी की गई समिति के पवन गंगवाल, हुकुम कासलीवाल  आशीष  वैद्य, विनीत खत्री, पीयूष जैन, अंकित जैन, गोलू गोस्वामी सभी उपस्थित थे