भिंड- सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने 05 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ वितरण एवं विकास यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली।
इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एडीएम श्री जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।