विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 04 फरवरी 2023 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में स्वांस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि कैंसर रोग के प्रति जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला चिकित्सालय बालाघाट की ओपीडी  में आयोजित किया जा रहा है। यदि शरीर से असामान्य रक्त स्त्राव या अन्य स्त्राव होए न भरने वाला कोई घाव होए स्तन या शरीर के किसी हिस्से में गांठ होए मुंह खोलने या जबड़े हिलाने में समस्या हो योनी से असामान्य खून का बहना या स्तन के आकार या रूप में परिवर्तन होना केंसर के लक्षण हो सकते है। समय पर इसकी पहचान कर इसका उपचार किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों में ऐसे लक्षण हो वे 04 फरवरी 2023 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में आयोजित शिविर में जांच के लिए उपस्थित हो सकते है। कैंसर शिविर के सम्बन्ध मे सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक् डॉ संजय दबड़ गाव दवरा बताया गया कैंसर की बीमारी वर्तमान जीवन शैली और तम्बाकू बीड़ी सेवन से बहुत अधिक मात्रा यह रोग आम जन समुदाय मे बढ़ता हि जा रहा है इसका यदि इसकी समय पर जाँच होने पर पता चल जाता है जिससे रोग की पहचान समय पर हो जाती है और मरीज को समय पर इस बीमारी से बचाया जा सकता है ।
कैंसर नोडल अधिकारी डॉ गीता बोकड़े दवरा बताया गया की महिलाओ मे इस रोग की पहचान बीमारी के बढ़ जाने के बहुत देर बाद लगता है कुकी आमतोर पर महिलाये बहुत अधिक समस्या होने की स्थिति मे जाँच कराने हेतु  निकलती है तब तक रोग लगभग पुरी तरह से रोगी को जकड़ चुका होता है और उसका इलाज भी बहुत महंगा और पीड़दायक हो जाता है अतः समय थोड़ी भी समस्या के समझ आने  पर अपनी जाँच कराते रहना चाहिए ताकि रोगो की पहचान समय पर हो सके और उपचार प्रदान किया जा सके  कैंप मे आने हेतु एवं रजिस्ट्रेशन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय सर के मोबाइल नंबर 9425447410 पर सम्पर्क एवं कैंसर नोडल अधिकारी डाक्टर गीता बोकाड़े के मोबाईल नंबर 9425742244 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैँ।