ब्यावरा -नवीन कृषि मंडी क्षेत्र, सागर रोड , मिर्जापुर ,विदिशा के लिए के लिए, बसें रवाना करने में शीघ्रता बाबत निर्देश दिनांक 3 फरवरी 2023प्रातः6:50:-कलेक्टर महोदय, जिला राजगढ़ के स्पष्ट निर्देश हैं
नवीन कृषि मंडी क्षेत्र, सागर रोड , मिर्जापुर ,विदिशा के लिए के लिए, बसें रवाना करने में शीघ्रता बाबत निर्देश दिनांक 3 फरवरी 2023प्रातः6:50:-कलेक्टर महोदय, जिला राजगढ़ के स्पष्ट निर्देश हैं कि 3 बसें नगरी क्षेत्र ब्यावरा, 2बसें नगरी क्षेत्र suthalia और 20 बसें ग्रामीण क्षेत्र, ब्यावरा में विदिशा जाने के लिए लगाई गई हैं। कृपया आप यह सुनिश्चित करें ।क्या सभी बसें ,बस पॉइंट पर पहुंच गई हैं? संबंधित पंचायत के सरपंच, सचिव ,सहायक सचिव, एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री, समीक्षा करें। मुझे कलेक्टर महोदय को अवगत कराना है। आप कृपया संसूचित होना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की महिला हितग्राहियों को वरीयता दी जाए। महिलाएं जो भी बस में बैठाई जाएं उनको साथ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का फोल्डर दिया जाए। बिना फोल्डर के कोई भी महिला हितकारी नहीं बैठेगी। संबंधित पंचायतों को 200+फोल्डर दिए गए हैं। कृपया यह सुनिश्चित करें अति शीघ्रता से बसें रवाना भी हो जाए। संबंधित पंचायत के उपयंत्री, सचिव, सहायक सचिव, पीसीओ, विकासखंड समन्वयक, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करना सुनिश्चित करें ।समय सीमा में बसे पूरी भर कर रवाना हो जाना चाहिए। बसें खाली नहीं जाना चाहिए।खंड पंचायत अधिकारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहायक यंत्री उपयंत्री एडीओ पीसीओ यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र से कोई बस खाली नहीं जाए। कृपया तत्काल निगरानी , अनुश्रवण, पर्यवेक्षण रखा जाए। कृपया आप बसें भरवाने में लापरवाही ना की जाए। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद, पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहयोग लिया जाए।श्री अर्जुन परमार की टीम ,श्रीमती भावना लंभाटे की टीम भी ग्राम पंचायतों को सहयोग करें। आदेशानुसार :-मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश