मंडला -दीनदयाल रसोई से गरीबों को मिल रहा भरपेट भोजन ’कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार कर रही योजना ----------
प्रदेश सरकार की दीनदयाल रसोई योजना असहायों, गरीबों एवं बेघरों को कम दाम में भोजन की सुविधा दे रही है। शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मजदूर करने के लिए रसोई में केवल 10 रूपए में भरपेट भोजन मिलता है। प्रदेश सरकार की यह योजना वास्तव में असहाय, गरीबों एवं बेघरों के लिए वरदान सिद्ध हुई है।
दीनदयाल रसोई में भोजन करने आए उदय चौक मण्डला निवासी बंसतलाल बताते हैं कि मैं दिनभर मजदूरी करता हूं और रोज रसोई में आकर भोजन करता हूं। बंसत का कहना है कि यहां मुझे केवल 10 रूपए में भरपेट भोजन मिल जाता है। रसोई द्वारा असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन भी दिया जाता है। इसी प्रकार संतोष कहते हैं कि कोरोना काल में जब रिक्शा बंद था तब परिवार को दीनदयाल रसोई से ही भोजन मिलता था। संतोष कहते हैं कि कोरोनाकाल में मेरे परिवार को मुफ्त में भोजन दिया गया। दीनदयाल रसोई योजना असहायों गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है।
दीनदयाल रसोई से 43988 लोग लाभान्वित
पुष्पा ज्योतिषी कहती है कि वर्तमान में दीनदयाल रसोई का संचालक प्रवाहनी सेवा समिति मण्डला के द्वारा किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित दर से लोगों को 10 रूपये प्रति थाली की दर से भरपेट भोजन दिया जा रहा है, जिनके पास पैसे नहीं रहते थे उन्हे भी भरपेट भोजन दिया जाता है। प्रतिदिन लगभग 100 से 150 लोग भोजन करते हैं। पुष्पा ज्योतिषी कहती है कि अब तक कुल 43988 जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा चुका है।