स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत शासन नई दिल्ली द्वारा हेल्थ वर्कर्स के नियमित टीकाकरण के लिए नवीन मॉड्यूल विकसित किया गया है। जिले में हेल्थ वर्कर्स का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण नर्सिंग कालेज देवास में आयोजित किया गया। जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और जन्म से बच्चो का नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जा रहा है।
      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जन्म से 16 वर्ष तक के किशोर बालक बालिकाओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। नियमित टीकाकरण के लिए हेल्थ वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में टीकाकरण की विभिन्न गतिविधियों और टीकाकरण माड्युल के संबंध में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉक से एएनएम उपस्थित थे।
      राज्य स्तर से उपसंचालक टीकाकरण डॉ सौरभ पुरोहित, डॉ रामकुमार राय, डॉ अभिषेक बछोतिया, डॉ एमएस गोसर, कमलसिंह डावर, सुनीता सक्सेना, सोनिया पीटर, संगीता एडलिक, सपना मीना, आशुतोष मेहता, संजय नागर द्वारा पावॅर पाईन्ट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से सभी सेक्शन अनुसार विस्तार से प्रशिक्षण दिया।