सवाई माधोपुर - कर्Ÿाव्यपालन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ की अनुशासनात्मक कार्यवाही-----
जिला परिषद् द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 1 फरवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पंचायती राज योजनाओं में प्रगति लाएं। उन्होंने अधिकारियों को प्रयासों के दौरान आ रहे व्यवधानों की जानकारी से जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक खण्डार कैलाश चन्द एवं हरिचरण माथुर तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक बामनवास खिलाड़ीराम के विरूद्ध कर्Ÿाव्यों का निवर्हन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि इस माह में गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के साथ-साथ पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि किसी योजना में यदि कम प्रगति पाई जाती है तो उसके लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को पूर्व विगत वर्षाे में अभी तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने योजना में कम प्रगति एवं कार्यों के प्रति उदाशीनता बरतने वाले अधिकारी कार्मिकों के विरुद्ध अनुसाशनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए विकास अधिकारियों को दिए।
बैठक में विधायक स्थानीय क्षेत्रीय योजना की समीक्षा के दौरान पूर्ण हुए कार्याे का समय पर समायोजन कराने, कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराने तथा भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने अपूर्ण रहे कार्यों को त्वरित गति से करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, 15 वें वित्त आयोग के कार्यों, 6वें राज्य विŸा आयोग स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, डांग क्षेत्र विकास योजना, एमपी एलईडी, एमएलए एलईडी, अमृत सरोवर अभियान के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति रिपोर्ट, शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में उद्यान विकसित करने, राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण/विकास कार्य योजना तथा नवीन निर्मित पंचायत भवनों की सीएमडब्ल्यूएमएस पोर्टल पर जियोटेगिंग करने आदि योजनाओं की भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना, माडा, एसएफसी, आंगनबाड़ी, ई-पंचायत सहित विभिन्न माध्यमो से प्राप्त शिकायतों का समय निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता प्रकाश चन्द मीना, परियोजना अधिकारी प्रभाकर शर्मा, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित अन्य उपस्थित रहे।