दमोह- तेंदूखेड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न ===
मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह में 44 जोड़ों ने लिए 7 फेरे एक निकाह हुआ
दमोह जिले की विधानसभा जबेरा अंतर्गत जनपद तेंदूखेड़ा के आई टी आई भवन बम्हौरी पांजी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आज सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में 44 जोड़े दांपत्य बंधन में बंधे । विवाह सम्मेलन में 44 पात्र हितग्राहियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इस अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल को में बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने गरीब बेटा- बेटियों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने सम्मान दिया है। उन्हाने कहा लगातार गरीबों के हित की चिंता मुख्यमंत्री जी कर रहे है। विधायक श्री लोधी ने सभी 44 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने वर वधु को विवाह की सामग्री प्रदान की जिसमें स्टील की अलमारी, डाइनिंग टेबल, पलंग ,रजाई गद्दे दो तकिया चादर सहित, दीवार घड़ी, टेबल फैन, स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर ,वर वधु के वस्त्र,
चांदी के आभूषण में पायल 70 ग्राम, बिछिया 10 ग्राम, मंगलसूत्र 50 ग्राम, माथा टीका 10 ग्राम, कुल मिलाकर ₹38000 की सामग्री एवं ₹11000 का नगद चेक प्रदान किया।