जिला जनसम्पर्क कार्यालय झाबुआ (म.प्र.) समाचार जिला पंचायत की संचार एवं संकर्म समिति की बैठक सम्पन्न संचार एवं संकर्म समिति के सभापति सुश्री रेखा निनामा के अध्यक्षता में
झाबुआ 4 जनवरी, 2023। जिला पंचायत की संचार एवं संकर्म समिति के सभापति सुश्री रेखा निनामा के अध्यक्षता में जिला पंचायत झाबुआ के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। यह बैठक संचार एवं संकर्म समिति के सदस्य श्री विक्रम मेड़ा, श्री विजय भाबर, श्रीमती ममता हटीला, कुमार शैलेन्द्र सोलंकी इस समिति की बैठक में उपस्थित थे। बैठक में निर्माणकारियों की समीक्षा एवं निर्माण कार्यो से संबधित योजनाओं की समीक्षा की गई।
यह बैठक जिला पंचायत की संचार एवं संकर्म समिति के सभापति सुश्री रेखा निनामा की अध्यक्षता में प्रथम बैठक आयोजित थी जिसमें निर्माण एजेंसी के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का समन्वय कार्यापालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेन्द्र सिंह मण्डलोई के द्वारा किया गया।