शाजापुर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार आगामी 19 फरवरी से जो एफ एल एन सर्वे होना है, उसके लिए आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में दो दिवसीय एफ एल एन सर्वे उन्मुखीकरण डी एल एड के छात्राध्यापको का प्रारंभ किया गया। जिसमें आज प्रथम दिवस बुनियादी साक्षरता के तहत हिन्दी भाषा के आकलन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी छात्राध्यापको को दिशा निर्देश दिए गए। छात्राध्यापको को आकलन मार्गदर्शिका, आकलन प्रपत्र, विद्यार्थी कार्य पत्रक देकर उनको एफ एल एन सर्वे की सभी महत्वपूर्ण बातों को बताया गया और उनके आकलन से संबंधित सभी प्रश्नों का निराकरण भी एम टी द्वारा किया गया। इसके पूर्व डाइट प्राचार्य श्री दिलिप देशमुख, डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, डाइट व्याख्याता श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्री दीपक शर्मा, श्री बी एल बैरागी, एपीसी अकादमिक श्री अरुण शर्मा, आदि के द्वारा उपस्थित सभी छात्राध्यापको को इस एफ एल एन आकलन के सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर परिचर्चा की गई। उक्त उन्मुखीकरण के दौरान मिशन अंकुर टीम से श्री गोवर्धन सर, सुश्री माधुरी मिस्त्री, सुश्री स्नेहल सहित दोनों एम टी प्रमोद गुप्ता एवं नगजीराम पाटीदार उपस्थित रहें।उक्त जानकारी एम टी प्रमोद गुप्ता ने दी।