कटनी- जिले में 68 दिनों मे बदले गए कुल 434 ट्रांसफार्मर
कटनी ( 01 फरवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसानों को विद्युत आपूर्ति की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पात्र ट्रांसफार्मरों को वरीयता क्रम से बदलने के निर्देश प्रदान किए गए है। जनप्रतनिधियों एवं म.प्र.पूर्व.क्षेत्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भी अधिकारियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन में बुधवार 1 फरवरी को 9 ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई। इस तरह 26 नवंबर से 01 फरवरी तक 68 दिनों मे अब तक कुल 434 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।
अधीक्षण अभियंता (संचा - संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि बधुवार को ( ग्राम करेला 25 बंजारी 200, धवैया 100, कूडल 63, उदयपुरा 25. गुडादेवरी 25, बिजौरी 25, धपई 25, निवार 25 केवीए) कुल 9 ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही की गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसफार्मरों की उपलब्धतानुसार शेष पात्र ट्रांसफार्मरों को भी समयावधि में बदलने की कार्यवाही की जा रही है, जिले में यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।