शाजापुर। एफ एल एन मेला एक पहल है...जिसका उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु गतिविधियां करना, जो स्कूली परिवेश में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक होती है। इन्हीं बातों को लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए एफ एल एन मेला द्वितीय चरण 9 फरवरी, शुक्रवार को बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ। 

इसी कड़ी में एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर अंतर्गत प्राथमिक विभाग में भी एफ एल एन मेला की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। एफ एल एन मेला प्रभारी शिक्षिका सारिका गुप्ता के अनुसार कक्षा एक व दो के बच्चों को वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार की शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भाषा विकास, गणित संबंधित गतिविधियों को बच्चों की माताओं की उपस्थिति में करवाया गया। इस अवसर पर शिक्षिक श्रीमती गुप्ता के अनुसार एफ एल एन मेला के लिए छै स्टाल बनाएं गए थे, जिसमें पहला स्टाल बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए, दूसरा स्टाल बच्चों के शारीरिक विकास के लिए, तीसरा स्टाल बौद्धिक विकास हेतु, चौथा स्टाल भाषा के विकास हेतु, पाचवा स्टाल गणित की गतिविधियों के लिए और छटा स्टाल जो था वो बच्चों का कोना उनकी गतिविधियों के लिए बनाया गया था। इस प्रकार रोचक गतिविधियों, टी एल एम सामग्रियों, आदि के द्वारा बच्चों के स्तर उनकी क्षमताओं को रिपोर्ट कार्ड में अंकित भी किया गया और बच्चों की माताओं की उपस्थिति में एफ एल एन मेला रिपोर्ट कार्ड द्वितीय चरण का सभी एफ एल एन कक्षा के बच्चों को दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रेणुका परमार, एफ एल एन शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता एवं सलोनी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या बच्चों की माताएँ भी उपस्थित रहीं। इस प्रकार बच्चों द्वारा भी पूरे दिन बहुत ही उत्साह के साथ एफ एल एन मेला का आनंद लिया गया।