शाजापुर। शिक्षक जितना सक्रिय रहेगा, उतना ही कक्षा कक्ष सक्रिय होगा-- डा. श्रीवास्तव
शाजापुर। बुधवार को सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण उन्नयन कार्यशाला डाइट मंदसौर का आकस्मिक निरीक्षण शाजापुर डाइट के जिला प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं डाइट शाजापुर वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनिता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित शिक्षक प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए डा श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है और शिक्षक जितना अधिक सक्रिय रहेगा, उतना ही कक्षा कक्ष का भी सक्रिय संचालन हो पाएगा। उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ व्याख्याता डाइट शाजापुर से श्रीमती अनिता श्रीवास्तव द्वारा भी शिक्षकों को हार न मानते हुए अपना आत्मविश्वास बनाएं रखते हुए ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान डाइट मंदसौर के प्राचार्य डा श्री प्रमोद सेठिया ने भी संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं हुक तकनीक, कक्षा में प्रभावी दिशा निर्देश आदि के बारे में चर्चा की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर कार्यशाला में शिक्षकों का चारों सहज कर्ता द्वारा अपने अपने कक्ष में कार्यशाला का प्रभावी संचालन करतें हुए पाए गए। उक्त जानकारी डाइट शाजापुर डीआरजी प्रमोद गुप्ता ने दी।