शाजापुर रुद्रांश दर्पण।

अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से होकर वापस ओंकारेश्वर जाते समय अल्प प्रवास पर मूली खेड़ा ग्राम पर 1008 नर्मदा नंद बापजी श्री पधारे श्री राम दरबार व श्री नित्यानंद धाम पर कुछ देर के लिए भक्तों को आशीर्वचन देकर अयोध्या में हुए भव्य कार्यक्रम के बारे में बताया कि हजारों साधु संत बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थी जब प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी सभी की आंखों में खुशियों के आंसू से भर आए थे एवं श्री राम जय राम के जय जयकार के साथ सभी आनंद विभोर हो गए थे