शाजापुर। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में ग्राम खोरिया नायता में निकाली गई शोभायात्रा
शाजापुर रुद्रांश दर्पण।
आज दिनांक 22जनवरी को शाजापुर तहसील ग्राम खोरिया नायता में नवयुवक भक्त मंडल द्वारा गांव में सुंदरकांड का आयोजन कर अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल दिखाई दिया गांव में घर-घर फूल बरसाए गए एवं रंगोलीया बनाई गई
गांव में हर्ष चौराहा पर भजन कीर्तन करते हुए माता एवं भक्तजन ढोल नगाड़ों के सात श्री राम जी का जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई, भजन कीर्तन रखी गई
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जय श्री राम भगवान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में शाजापुर तहसील के ग्राम खोरिया में विशाल सोभा यात्रा गांव के प्रमुख चौराहा पर निकाली गई सोभा यात्रा गांव के प्राचीन मंदिर से प्रारंभ होते हुए आजाद चौक होते हुए नई आबादी के साथ श्री राम मंदिर एवं नाग सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए निकल गई
जिसमें गांव के समस्त भक्तजन माताएं बहने सम्मिलित हुई
सोभा यात्रा के साथ-साथ भगवान श्री हनुमान जिला सुरूप बनाया गया एवं राम लक्ष्मण और सीता का अभिनय के रूप में बालिकाओं में प्रस्तुति दी जगह-जगह फूल बरसा का स्वागत किया कार्यक्रम में सर्व समाज के भक्त एवं आसपास के गांव से आए सरदलु जिन्होंने नाच गानों के साथ खूब स्वागत किया
कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के समस्त कार्यकर्ता के साथ सोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाया
जानकारी- जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी 9179781488