जनप्रतिनिधियों को सीईओ एवं सीएमओ विकास यात्रा में करें शामिल- प्रभारी कलेक्‍टर

➡️ कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आज सायं  विकास यात्रा संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में प्रभारी कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्र ने विकास यात्रा संबंधी तैयारियों की जानकारी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को  देते हुए बताया कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक  विकास यात्रा का आयोजन जिले में किया जाएगा। जिसमें हर विधानसभावार अलग यात्राएं  संचालित होगी। इन यात्राओं के लिये संबं‍धी अनुभाग के एसडीएम नोड़ल अधिकारी होंगे तथा उनके एक सहायक नोड़ल अधिकारी और 40 प्रभारी अधिकारी  बनाये गये है जो विकास यात्रा को सफल बनाने  में  महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करेंगे। 

उन्‍होंने सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी और मुख्‍य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को विकास यात्रा में आवश्‍यक रूप से आमंत्रित कर शामिल करें।  उन्‍होंने बताया कि अभी तक जिले  में लगभग 284 करोड़ रूपये के कार्यों को समाहित किया गया है।  जिनका भूमि पूजन एवं लोकार्पण  विकास यात्रा में कराया जाएगा।
       
बैठक में विधायक ब्‍यौहारी ने सुझाव दिया कि  जिन बड़े कार्यों को शासकीय प्रक्रिया पूर्ण होने में विलंब है परन्‍तु ये कार्य स्‍वीकृत हो गये है उन्‍हें भी विकास यात्रा में शामिल किया  जाए तथा धारणाधिकार एवं स्‍वामित्‍व आदि के प्रकरणों का भी निराकरण कराकर लाभान्वित  कराया जाए। बैठक में विधायक जयसिंहनगर एवं विधायक जैतपुर ने भी अपने-अपने सुझाव रखें। 

बैठक में प्रभारी कलेक्‍टर ने बताया कि विकास यात्राओं के  ठहरने वाले जगहों पर मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के लाभान्वित हितग्राहियों को उनके हितलाभों का भी वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि  विकास यात्रा में जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामांतरण आदि प्रमाण पत्रों का भी वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए।
      
बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्‍यौहारी श्री शरद कोल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जयसिंहनगर श्री दिलीप पाण्‍डेय, जैतपुर श्रीमती  ज्‍योति परस्‍ते, सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, ब्‍यौहारी श्री नरेन्‍द्र सिंह, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं सभी जनपदों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अमित तिवारी सहित विभिन्‍न विकास एवं निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।