छिंदवाड़ा रुद्रांश दर्पण:

             छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा  के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्ग निर्देशन पर लखनादोन सिवनी पेशी से वापिस लाते समय  पुलिस स्टाफ को चकमा देकर दिनक 29.11.23 को सिवनी बस स्टैंड से आरोपी मोनू ठाकुर  फरार हो गया था, जो पुलिस अभिरक्षा से आरोपी मोनू ठाकुर फरार होने पर पुलिस स्टाफ की रिपोर्ट पर सिवनी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1024/2023 धारा 224भादवी कायम किया गया था, 
          फरार आरोपी पूर्व के डकैती हत्या जैसे गंभीर अपराध का होने के कारण छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेकर 05 सदस्यीय टीम गठित किया , जो टीम  को समय समय पर मार्ग दर्शित करते रहें, डी.एस.पी. महिला प्रकोष्ठ श्रीमति प्रियंका पांडे के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी जिसमे थाना प्रभारी मोहखेड़ उप निरीक्षक महेंद्र भगत, Hc शिव करण पांडेय, आदित्य रघुवशी, सागर मार्सकोले के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन पर लगातार तलाश पतासाजी कर हर संभव स्थान पर दबिश दी गई,और मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी मंडल मंडला के बिछिया तहसील में कहीं देखा गया है स्पेशल टीम के द्वारा बिछिया में जाकर दबिश दी गई और बिछिया बस स्टैंड से मोनू ठाकुर को अभीरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक महोदय की स्पेशल टीम डीएसपी महिला सेल श्री मति प्रियंका पांडे उप निरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी मोहखेड़, hc शिवकरण पांडेय, आदित्य रघुवशी, सागर मार्सकोल की मुख्य भूमिका रही है जिसे Sp महोदय के द्वारा  पुरस्कृत करने को कहा गया है