शाजापुर रुद्रांश दर्पण। विद्यालयों में नयी शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी माध्यमिक शाला के शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण विकास खण्ड स्तर पर हो रहा है। इसी क्रम में शाजापुर विकास खण्ड के शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में प्रशिक्षण प्रभारी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक संपन्न हुआ। शनिवार को प्रशिक्षण के समापन पर एपीसी मेहरबान गुर्जर, धीरज बीरथरिया, बीआरसी रजनीश महिवाल, बीएसी देवेंद्र पाठक, ओमप्रकाश परमार, सीएसी अरूण शर्मा सहित सभी अकादमिक सदस्यों ने सभी प्रशिक्षणार्थियो से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया और सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में बच्चों के बीच प्रशिक्षण की गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया।उक्त प्रशिक्षण में शाजापुर विकास खण्ड के  करीब 90 शिक्षक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी मास्टर ट्रैनर गोपाल कुंभकार, अरूण पाटीदार, आत्माराम पडीयार, अशोक कारपेंटर, हेमंत वैध आदि भी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।

​​​​​​