शाजापुर: ग्राम मुलीखेडा मे सुबह 6:00 बजे नित्य प्रभात फेरी नगर में निकली जा रही है
शाजापुर रुद्रांश दर्पण:
अवध में प्रभु श्री राम की जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत मेरा गांव मेरी अयोध्या ग्राम मुलीखेडा मे सुबह 6:00 बजे से नित्य प्रभात फेरी नगर में निकली जा रही है माता बहन वह पुरुष वह बच्चे प्रभात फेरी में शामिल होकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत व ध्वज पूजा की जा रही और इस कार्यक्रम के साक्षी बना रहे हैं जय श्री राम