शाजापुर: खेलों इंडिया वोमेंस खो खो प्रतियोगिता में निकिता पाटीदार का चयन
शाजापुर रुद्रांश दर्पण:
खेलों इंडिया वोमेंस खो खो प्रतियोगिता में निकिता पाटीदार का चयन
हिंद जूनियर कॉलेज की छात्रा
निकिता पाटीदार नें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तरीय टीम में अपना स्थान प्राप्त किया है
दिनांक 17 जनवरी 2024 से
21 जनवरी 2024 तक बांदा, उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता के लिए निकिता पाटीदार
का चयन हुआ विद्यालय के डायरेक्टर मधुसूदन भीमावत और प्राचार्या प्रीति सिंह राठौड़ ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेल प्रशिक्षक हिमांशु पाटीदार संदीप चौधरी
व विद्यालय के सभी शिक्षकों ने
शुभकामनाएं दी व् आभार विपिन गामी ने दिया