---------------------------------------
विद्यालय परिसर की सफाई कर बच्चों ने खेले गिल्ली डंडा और की पतंग बाजी
------------------------------------------
बच्चों को किया तील गुड़ का वितरण
----------------------------------------------
शाजापुर। समीपस्थ ग्राम मझानिया के शासकीय मा वि में सोमवार को मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाते हुए विद्यालय की और विद्यालय परिसर के साथ साथ विद्यालय के आस पास की साफ सफाई बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर की और स्वच्छता का संदेश सभी को दिया। स्वच्छता का यह अभियान 15 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार चलेगा। इसके साथ ही बच्चों ने मकर संक्रांति उत्सव पर विद्यालय परिसर में पतंगबाजी करते हुए गिल्ली डंडा का पारंपरिक खेल भी खेला। सभी बच्चों ने विद्यालय में माँ सरस्वती की पूजन भी की और इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को तील गुड़ वितरित करते हुए सभी को मकर संक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक प्रमोद गुप्ता, अतिथि शिक्षक सुनिल सोराष्ट्रीय आदि उपस्थित रहें।