शाजापुर। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शा न मा वि मझानिया में बच्चों द्वारा शिक्षक के साथ मिलकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान, मध्यप्रदेश गान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सभी उपस्थित बच्चों, पालकों के द्वारा शिक्षक प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्य नमस्कार, योग, प्राणायाम आदि किए गए। इसके पश्चात विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद क्रियाशील पुस्तकालय का निर्माण भी किया गया और रीडिंग कार्नर बनाकर बच्चों को अपनी अपनी रूचि के बाल साहित्य पढने के लिए प्रेरित किया गया।शिक्षक गुप्ता के अनुसार प्रति दिवस अंतिम कालखंड में बच्चों को रीडिंग कार्नर से पुस्तकों को पढ़ने का समय भी निर्धारित किया गया है जिससे सभी बच्चे अपनी रूचि की पुस्तकें पढते हुए अधिक से अधिक पढने की आदत को विकसित कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व पालकों के साथ साथ शिक्षक प्रमोद गुप्ता, अतिथि शिक्षक सुनिल सोराष्ट्रीय आदि उपस्थित रहें।