छिंदवाड़ा रुद्रांश दर्पण।

जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की निरंतर धरपकड़ एवं अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्ति व अपराधियों एवं अपराधों पर अंकुश लगाने तथा जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 13/01/2024 - 14/01/2024 को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिहं महोदय के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर एक ही रात्रि के दौरान जिले के स्थाई वारंटी / गिरफ्तारी वारंटियों एवं गुंड़ा बदमाश, निगरानी बदमाश की चैकिंग, गुम इंसान की दस्तयाबी, कबाडियों की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट के विरूद्ध औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर एक ही रात्रि में 28 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, 86 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी, 112 गुंड़ा बदमाशों की चैकिंग, 81 निगरानी बदमाशों की चैकिंग, 03 गुम इंसानों की दस्तयाबी, 40 कबाडियों की चैकिंग व आबकारी एक्ट के विरूद्ध 20 प्रकरण में कुल 114 लीटर अवैध शराब जप्ती किया गया।