शिवपुरी रुद्रांश दर्पण।
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, थाना करैरा द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम, एक मोटर सायकिल कुल मशरूका 1,53,000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपरी श्री संजीव मुले जी के एवं SDOP करैरा श्री एसएन मुकाती जी के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 10.01.2024 सुबह करीवन 10 बजे थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि बल्देव उर्फ विक्की कुशवाह मो0सा0 से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिए टीला तरफ आ रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स द्वारा मौके पर सावंलिया की टेक पर पहुंचकर चैकिंग लगाई तो टीला तरफ से एक काले रंग की यामाहा मोटरसाईकिल क्रमांक GJ16AQ6060 आती दिखी, जिस पर एक ब्यक्ति बैठा हुआ था जो काले रंग की शर्ट पहने हुए था जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा मो0सा0 चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बलदेव उर्फ विक्की पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 21 वर्ष नि. सावलियां की टेक टीला रोड करैरा का होना बताया । आरोपी से 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 100000 रूपये, एक यामाहा मोटरसाईकिल क्रमांक GJ16AQ 6060 कीमती 50000 रूपये एवं एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 3000 रूपये कुल मशरूका 1,53,000 रूपये बरामद किये गये । उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 36/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।    
बरामद माल– 01. 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक पाउडर कीमती 1,00,000 रुपये
                             02. एक मोटर सायकिल यामाहा कीमती 50,000 रुपये
        03. एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 3000 रुपये
                   04. कुल माल मशरूका 1,53,000 रुपये            
 इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा,उनि कलेस्तुस लकडा, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, आर0 688 आलौक जैन, आर0 965 सुरेन्द्र रावत, आर0 165 गोविन्द रावत ।