शाजापुर: 45वीं सॉफ्टबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप
शाजापुर रुद्रांश दर्पण।
45वीं सॉफ्टबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश पुरुष टीम ने रजत पदक जीता। जिसमैं शाजापुर के जयेश कुशवाह और मोहित माथुर भी टीम का हिस्सा रहे हैं।नवनीत जी दुबे, सुधीर जी खत्री , जगदीश जी महेश्वरी , श्याम जी पोद्दार , अभये भोसले , राशिद खान (बॉबी भाई) , गिरीश जी सोनी , प्रमोद जी कुशवाह ने स्वागत करा एवं उज्वल भविष्य की कामना की ।