मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र हेतु साक्षात्कार का शुभारंभ
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की चयन प्रक्रिया हेतु राहतगढ़ के एसडीएम श्री देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आमंत्रित प्रतिभागियों के साक्षात्कार का शुभारंभ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर के सभागार में हुआ। चयन प्रक्रिया हेतु साक्षात्कार में रिसर्च एसोसिएट आशय जैन, सागर के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ० घनश्याम भारती, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संगीता मुखर्जी, का सहयोग प्रशासन को प्राप्त हो रहा है। प्रतिभागियों की व्यवस्थाओं हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केंद्र के अनुभवी स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जा रही हैं। सीएम युवा इंटर्नशिप हेतु साक्षात्कार पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर में 7 जनवरी तक चलेगा। साक्षात्कार में सागर जिले के विभिन्न विकास खंडों से 15-15 प्रतिभागियों का चयन किया जावेगा।