शाजापुर: 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैम्पियनशीप
शाजापुर रुद्रांश दर्पण।
45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैम्पियनशीप का आयोजन दिनांक 04.11.2023 से 08.11.2023 तक जम्मू एण्ड कश्मीर में आयोजित की जा रही है जिसके लिए इंदौर मैं 26.10.2023 से 31.10.2023 तक कैंप लगाया गाया। 01.11.2023 को टीम इंदौर से प्रस्थान करेगी । जिसमें म.प्र. सॉफ्टबॉल की पुरूष एवं महिला टीमें भाग ले रही है। जिसमें शाजापुर सॉफ्टबॉल टीम पुरुष वर्ग से जयेश कुशवाह और मोहित माथुर का चयन हुआ एवं सचिव गिरीश सोनी राशिद खान मुकेश गुर्जर कोच प्रमोद कुशवाह आदि ने हर्ष जताया।