शाजापुर: भव्यता से मनेगा दशहरा पर्व
शाजापुर रुद्रांश दर्पण। छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में कलाकारों के अथक प्रयास से रात दिन मेहनत कर आज रावण का पुतला ग्राउंड की शोभा बढ़ा रहा है लाइट सज्जा भव्य आतिशबाजियों से आकाश रंगमाय होगा महापर्व विजयदशमी के दिन रावण के दहन में असंख्य जनमानस का शेलाब उमड़ेगा।