शाजापुर रुद्रांश दर्पण।

नमस्ते सदा वत्सले 

आज विजयादशमी के पावन अवसर पर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर शाजापुर नगर में आयोजित पथसंचलन नगर की अलग अलग बस्तियों में निकला इसी कड़ी में हिंगलाज बस्ती में भी पथसंचलन निकला करीब 200 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुवे पथसंचलन में लोगो के बीच देखा उत्साह और उमंग इस कार्यक्रम में दिखा !!