आगर-मालवा, 01 फरवरी/जिला रोजगार कार्यालय द्वारा  कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन  बुधवार को शासकीय बालक हाई स्कूल आगर में किया गया। कैरियर काउंसलिंग में जिला रोजगार कार्यालय से सहायक सांख्कीय अधिकारी श्री संजीव कुमार पाटिल, काउंसलर सत्यनारायण यादव, राकेश चौहान ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को  अगले माह आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया और प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय सीमा में कैसे हल करे की तकनीक भी बताई गयी। बच्चों को अवगत कराया की सभी विषयों को अच्छे से पड़े कोई भी विषय कठिन नहीं है। परीक्षा से डरना नहीं है परीक्षा आपकी योग्यता को मापने का एक माध्यम है। स्कूल में 5 बच्चों का ग्रुप बना कर सम्बंधित विषयों में चर्चा करे ताकि विषयों के टोपिक को आसानी से समझ सके।  काउंसलिंग में  विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स के बारे में भी बताया।  विकल्प वाले प्रश्नों को आसानी से हल करने के लिए पुस्तकों से अध्यन करने हेतु प्रेरित किया गया।  कैरियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का काउंसलर द्वारा जवाब भी दिए गए साथ ही विद्यार्थियों को गणित, हिंदी एवं अंग्रेजी विषयों के प्रश्नों को आसानी से हल करने के बारे में बताया गया। 
इस अवसर पर शासकीय बालक हाई स्कूल आगर के शिक्षक श्री ओपी शर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।