शाजापुर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में नवम्बर माह का सी एम राइज़ व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के सभी कक्षा एक से आठ तक पढाने वाले शिक्षकों का सीखना सिखाना और प्रश्न विषय पर आनलाइन शैक्षिक संवाद बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले के हजारों शिक्षकों ने यूट्यूब के माध्यम से सहभागिता की। इस जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद में डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ व्याख्याता श्री योगेश उपाध्याय, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, बीएसी श्री देवेन्द्र पाठक, डाइट से ही श्री बनवारीलाल बैरागी, मिशन अंकुर टीम से श्री रवि विश्वकर्मा, श्री सुमित साद,सुश्री माधुरी, केआरपी श्री प्रमोद गुप्ता, श्री आशिष जोशी, श्री अरुण शर्मा, श्री कमलेश राठौर, श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री गोपाल कुंभकार, श्री नगजीराम पाटीदार आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी केआरपी प्रमोद गुप्ता ने दी।