शिवपुरी : शिवपुरी पुलिस की फरार आरोपी पर कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा वीर सावकर कॉलोनी मे डॉक्टर के साथ हुई मारपीट मामले मे आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे का साथ किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण:पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों पर कार्यवाही कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना देहात द्वारा कार्यवाही करने हुये डॉक्टर के साथ हुयी मारपीट मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
थाना देहात शिवपुरी के अपराध क्र. 155/24 धारा 341,323,506,34,325 भादवि का आरोपी घटना कारित कर घटना के समय से ही फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा तलास की जा रही थी । पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी । घटना के फरार आरोपी प्रिंस मित्तल की दिनांक 08.05.24 को गौशाला मे होने की मुखबिर सूचना मिली, जिसपर से तुरंत कार्यवाही करते हुये गौशाला पुलिया के पास शिवपुरी से आरोपी प्रिंस मित्तल पुत्र सोहन मित्तल उम्र 25 साल निवासी खार कुँआ के पास कस्टम गेट शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय शिवपुरी जेआर पर पेश किया जायेगा ।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 570 विनय कुमार, प्रआर. 342 मौहन सिह चौहान, आर. 182 दिनेश सिह, आर. 511 बदन सिंह, आर.599 ऋषिकेश त्यागी, आर.904 मुकेश सिंह यादव, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।