05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली विकास यात्रा के संबंध में आज शासकीय सेवकों की बैठक लेकर उन्हें दायित्वों से अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचएल वर्मा, नायब तहसीलदार श्री गौरव पौरवाल, श्री ब्रजेश मालवीय व श्री पंकज पवैया, सीडीपीओ शाजापुर सुश्री नेहा चौहान एवं बेरछा सुश्री रेणु गोमे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती राय ने बताया कि विकास यात्रा के लिए एसओपी बनाई गई है, सभी को एसओपी के अनुसार ही काम करना है। विकास यात्रा की प्रत्येक गतिविधि से कन्ट्रोल रूम को अवगत कराना होगा। विकास यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने के पूर्व ग्रामों में दीवार लेखन एवं विकास यात्रा की तारिखों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास यात्रा के संबंध में 05 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता आदि की गतिविधियां संचालित कराएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा तय किये गये लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र से कम से कम 50 किलो प्लास्टिक का कचरा निकालना होगा। प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने के लिए विकास यात्रा के दलों को प्लास्टिक बैग दिये जायेंगे। विकास यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी से एसएमएस किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम के लिए कोर टीम बनाएं और उसे अपने दायित्वों की पूरी जानकारी दें। लोकार्पण एवं शिलान्यास के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें। विकास यात्रा के दल के पास क्षेत्र में हुए कार्यों की सूची होना चाहिये। जिले में विशेष रूप से संचालित अभियानों के संबंध में भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही विकास यात्रा के दौरान अधिक से अधिक ग्रामीणजनों, जनप्रतिनिधियों से ऊर्जा साक्षरता के लिए पंजीयन कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान विशेष गतिविधियां भी संचालित करें।

      इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती के अवसर पर होना है। विकास यात्रा में विकास पताका होगी। साथ ही विकास यात्रा के साथ एक रथ भी चलेगा, जिसमें नर्मदा जल के साथ ही क्षेत्रीय नदियों के जल से भरा कलश भी रखा जायेगा। विकास रथ में शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार की सामग्री भी रहेगी और एलईडी के माध्यम से जिले में हुए कार्यों की जानकारी भी प्रदर्शित की जायेगी। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के शहीद स्मारकों की साफ-सफाई का अभियान भी चलाया जायेगा। साथ ही ग्रामीणजनों को प्लास्टिक मुक्त भारत, समग्र स्वच्छता तथा ऊर्जा साक्षरता के संबंध में संकल्प भी दिलाया जायेगा। इसके अलावा विकास यात्रा में शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं शासन द्वारा किये गये कार्यों से आम जन को अवगत कराया जायेगा।