ईसागढ़ एसडीएम श्री विजय यादव ने मंगलवार को विकासखण्‍ड ईसागढ़ के ग्राम  बमनावर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्‍द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि आंगनवाडी में 107 बच्चे दर्ज है। मौके पर 19 बच्चे ही उपस्थित मिले। स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कहा कि, बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा का स्तर ही सबसे महत्वपूर्ण होता है, बच्चों को लेखन कौशल के साथ-साथ गणित, विज्ञान और अंग्रेजी का बेहतर ज्ञान दिया जाए । यदि इस स्तर पर कमी रहेगी तो आगे की शैक्षणिक महत्वहीन हो जाएंगे ।स्कूल विधिवत संचालित पाया गया ।
इसी दौरान एसडीएम आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चों के लिए वितरण की जाने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों के साथ भोजन किया । इस दौरान एसडीएम के साथ सुपरवाइजर चंचल अहिरवार मौजूद रहीं । इस मौके पर ही समूह को बुलाकर निर्देशित करते हुए कहा कि, मिडिल स्कूल एवं आंगनवाड़ी में मीनू अनुसार भोजन प्रदान करें । आंगनवाडी केन्‍द्र पर गर्भवती धात्री माताओं उपस्थित थी । एसडीएम ने चर्चा की एवं उन्हें खिचड़ी एवं हलवा के पैकेट वितरित किए । उन्‍होंने पोषण आहार का महत्व बताया कि यह शासन के द्वारा को निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकें।गर्भवती धात्री माताओं को उचित पोषण आहार लेने की सलाह दी । जिसमें उन्होंने सोजना की फली , उसकी पत्तियों और फूलों का उपयोग, मेथी की भाजी ,पालक की भाजी, अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां गुड़ और मूंगफली  खाने की सलाह दी। साथ ही आंगनबाड़ी से गर्भवती माताओं को दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट का महत्व बताया  एवं उनको प्रतिदिन  लेने एवं उसके बाद विटामिन सी यानि खट्टा नींबू संतरा , टमाटर  खाने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि जो आयरन इन फल सब्जियों से प्राप्त होगा। शरीर में उसका अवशोषण शत प्रतिशत हो सके। महिलाओं में होने वाली खून की कमी की शिकायत नहीं होगी। जिससे गर्भावस्था एवं उसके दौरान महिलाएं एवं बच्चा एनीमिया कुपोषण एवं अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार से बच सकें ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू ओझा के कार्य की प्रशंसा की। उसका रिकॉर्ड संधारण बहुत बेहतर पाया गया ।एसडीएम ने मौके पर ही 2 बच्चों सुभाष जाटव एवं कनक लोधी  का सोल्टर मशीन से वजन किया एवं आंगनवाडी की 11 नंबर पंजी से मिलान किया जो सही पाया गया ।