मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग की नहर से सिंचाई संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिले में नहर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सुश्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि बुधवार 1 फरवरी को ग्राम पंचायत नौसर में ‘‘नहर चौपाल’’ का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जावेगा। इस चौपाल में हंडिया शाखा नहर संभाग अंतर्गत रुन्दलाय उपशाखा (0 से 6.55 कि.मी.) के कृषकों की नहर सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
इसके अलावा 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम रामपुरा में नहर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री डी.के. सिंह ने बताया कि इस चौपाल में माचक उपनहर के ग्राम रामपुरा, सिराली, मालापुर, दीपगांवखुर्द, जात्राखेड़ी, धनकार, जिनवानिया, पटकलां, मडीसेल, रहटांकलां, बेडियाकलां एवं लोलांगरा के किसानों की नहर संबंधित शिकायतों का निराकरण व सिंचाई कर भी जमा किया जाएगा। उन्होने कृषिकों से अनुरोध किया है किसान भाई चालू वर्ष की राशि जमा कर अतिरिक्त लगने वाली शास्ति की राशि से छूट का लाभ प्राप्त करें। नहर चौपाल में जल उपभोक्ता संस्था अंतर्गत आने वाले किसान अपनी शिकायते दर्ज करवा सकते है तथा सिंचाई राजस्व की राशि भी चौपाल में ही जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।