शिवपुरी रुद्रांश दर्पण

थाना सतनवाडा पर दिनाक 09.03.2024 को फरियादिया रामप्यारी आदिवासी पत्नि स्व. शिवचरण आदिवासी उम्र 55 साल निवासी ग्राम चिटोरी खुर्द थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी नें अपनी नावालिक पुत्री की अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना सतनबाडा पर अपराध क्रमांक 28/2024 धारा- 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा संज्ञान लेते हुये नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में सतनवाडा थाना प्रभारी उनि. राज कुमार सिहं चाहर द्वारा टीम बनाई गयी एवं अपहृत बालिका की तलाश पतारशी के भरसक प्रयास किये गये और ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका को दिनाकं 05.04.2024 को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, सउनि. सतेन्द्र सिहं भदौरिया, प्रआर. 336 नीरज सिहं सेगंर, प्रआर. 228 उदय सिहं तोमर का सराहनीय योगदान रहा है।