शाजापुर रुद्रांश दर्पण। प्रदेश के साथ ही शाजापुर में भी सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। महासंघ के तत्वाधान में शाजापुर जनपद पंचायत में परिसर में सरपंचों ने अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर सीईओ हजारीलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल शुरू कर दी है।
जनपद परिसर में टेंट लगाकर धरने पर बैठे सरपंचों ने कहा कि सरपंच उपसरपंच व पचं महासंघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान सोमवार 26 सितंबर से प्रत्येक जनपद स्तर पर निम्न मांगों के निराकरण पूरा न होने के कारण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया किया जा रहा है।

आज हड़ताल का दूसरा दिन है और संघ की 25 सूत्रीय मांगों का आज ज्ञापन भी हमने जनपद पंचायत सीईओ हजारी लाल वर्मा को सौंपा है। हमारे मांगे मनरेगा के निर्माण कार्यों में एप NMMS के माध्यम से श्रमिकों की हाजरी स्टाम्प व जियोटैग करने में ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या इसलिए इसे पूर्व की भांति ही योजना को संचालित किया जाए। मप्र पंचायती राज व ग्राम स्वराज 1993-94 को पुनः पूर्ण रूप से लागू किया जाए। ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक / सहायक सचिव के स्थानांतरण एक पंचायत से दूसरी पंचायत में किए जाने का प्रावधान सरपंचों की अनुशंसा के आधार स्थानांतरण लागू किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशि का काफी अंतर है, वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 1.38 लाख रुपए ओर शहरी क्षेत्र 2.50 लाख रुपए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का भेदभाव खत्म किया जाए। इन 25 सूत्री मांगों को लेकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार से हम निवेदन करते आ रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर अमल किया जाए।