आगर मालवा - वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित
आगर-मालवा, 31 जनवरी 2023/ शासकीय सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त समारोह में छात्र छात्रों द्वारा द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई एवं कक्षा 12वीं के सभी छात्रों का विद्यालय के छात्रों द्वारा सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में वर्ष भर अलग-अलग गतिविधियों में जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष कुमार चतुर्वेदी , प्राचार्य श्री संजीव उपाध्याय, प्रधानाध्यापक श्री दिलीप उपाध्याय एवं द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में सहभोज का आयोजन किया गया।