आगर-मालवा

4 जनवरी /कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक लेकर नगरीय निकायवार प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण निर्धारित मापदंड अनुसार समय-सीमा में पूर्ण करवाएं। जिन हितग्राहियों द्वारा राशि जारी करने के बाद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे तत्काल कार्य प्रारंभ करवाया जाए। अपूर्ण आवास कार्यां की निरन्तर मॉनिटरिंग कर समय पर पूर्ण करवाएं जाएं।  
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास में जिनका जियो टैगिंग नहीं हुआ है उनका जियो टैगिंग करें, जिनकी किस्त बाकी है और राशि आ चुकी है, उनके आवासों की राशि जारी करें आप्रारंभ जो आवास प्रारंभ नहीं हुए हैं उनको प्रारंभ करवाएं जिन आवासों का काम रुका हुआ है वह क्यों रुका है वह देखें एवं उनको प्रेरित करें एवं सीएमओ स्वयं समीक्षा कर प्रगति बताएं। बैठक में प्रभारी पीओ डूडा पवन कुमार फुलफकीर सहित सभी निकाय सीएमओ उपस्थित रहे।