कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्त्रोत विद्वानों द्वारा अलग - अलग सत्रों के अन्तर्गत युवा प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भविष्य निर्माण हेतु बेहतर विकल्पों के चयन के लिए मार्गदर्शित किया गया। इसी श्रृंखला में  अजितेश आर्या सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने उद्यमित्ता के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के विषय में बताया। इसीक्रम में टी. के पवार वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं और सरकार द्वारा अनुदान प्रदान की राशि प्रतिशत के साथ योजनाओं से होने वाले लाभों के संदर्भ में बताया गया। श्री नरेंद्र गुहिया एलडीएम जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के लिए सरकार की मेधावी छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ बैंक के क्षेत्र में भी भविष्य निर्माण किया जा सकता है। जिसके के लिए बैंकिंग कार्य प्रणालियों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तनुजा जोशी जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम और बेहतर कैरियर के विकल्पों के चयन के माध्यम से युवा अपने भविष्य का चुनाव कर सकते है। इस विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी सभी युवा प्रशिक्षणार्थियों को दी गई।  इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के वर्ष पर्यन्त क्रियान्वित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर सभी युवा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र व अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।