बालाघाट - महिला बाल विकास विभाग से सेवा निवृत्त होने पर श्रीमति वर्शिला शेण्डे, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दी गई बिदाई----
महिला एवं बाल विकास विभाग में वर्ष 1986 से कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति वर्शिला शेण्डे आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हुई। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग बालाघाट द्वारा उन्हे शाल श्रीफल प्रदान कर गरिमामयी बिदाई दी गई ।
इस अवसर पर कु. वन्दना धूमकेती, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री प्रशांतदीप सिंह ठाकुर, सहायक संचालक, श्रीमति दीपमाला सोलंकी, सहायक संचालक, श्री मनोज खरे सरंक्षण अधिकारी, कु. वीणा डोहरे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, श्रीमति वंदना मेरावी, सहा. सांख्यिकी अन्वेषक, श्री योगेश पात्रीकर, सहायक ग्रेड-1, श्री डी.सी. बोपचे, सहायक ग्रेड-2, श्री योगेश खजरे, सहा. ग्रेड-3, श्री युगल किशोर गौतम, सहा. ग्रेड-3, श्री खिलेश डहाटे, सहा. ग्रेड-3, श्री हिमांशु, वाघाडे, सहा.ग्रेड-3, श्री अनुजय पटोले, सहा. ग्रेड-3, श्री नीरज स्वामी, आउटरीच कार्यकर्ता, श्री कन्हैयालाल भृत्य एवं श्री रोशनलाल भृत्य एवं परियोजना कार्यालय के पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रीमति वर्शिला शेण्डे, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी एवं भविष्य के जीवन सुखमय, स्वास्थपूर्वक, एवं समृद्धशाली हो यह कामनायें की गई ।